अंबानी-अडानी को मिल रहे एयरपोर्ट-बंदरगाह, आम आदमी घर चलाने के लिए ले रहा लोन
कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी पर गरीबी को लेकर हमला किया है. कांग्रेस ने कहा, मोदी सरकार में मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग मुश्किल में है. साथ ही कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी अमीर को और अमीर, गरीब को और गरीब बनाने के फॉर्मूले पर है.
कांग्रेस ने हमला करते हुए कहा, मोदी सरकार का मॉडल – मध्यम वर्ग पर बोझ, अरबपतियों के लिए बोनस. कांग्रेस के मुताबिक, नए डेटा से पता चलता है कि, 55% घरेलू ऋण अब उपभोग के लिए इस्तेमाल किया जाता है, न कि घर या संपत्ति बनाने के लिए. क्यों? क्योंकि मोदी के शासन में, मध्यम वर्ग के परिवारों को समृद्ध होने के लिए नहीं, बल्कि जीवित रहने के लिए उधार लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
साथ ही कांग्रेस ने कहा, अंबानी-अडानी की संपत्ति 40% से ज्यादा यानी कई गुना बढ़ गई है. सिर्फ 29% होम लोन के लिए हैं. भारत के मेहनतकश परिवार अब घर भी नहीं खरीद सकते हैं – लेकिन मोदी सरकार अडानी और अंबानी को हवाई अड्डे, बंदरगाह और सार्वजनिक उपक्रम उपहार में देने में व्यस्त है.
कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, प्रति व्यक्ति घरेलू ऋण केवल दो वर्षों (2023-25) में 3.9 लाख से बढ़कर 4.8 लाख हो गया है. जीवनयापन की लागत में भारी बढ़ोतरी हुई है. लेकिन वेतन में वृद्धि नहीं हुई है. लेकिन मोदी की पीआर मशीन आपको यह कभी नहीं बताएगी.
कांग्रेस ने आगे कहा, जबकि परिवार EMI में डूब रहे हैं, अडानी समूह का मुनाफा 40% से ज्यादा बढ़ गया है और अंबानी 5G और नए तेल सौदे शुरू कर रहे हैं. मोदी के “डबल इंजन” का मतलब है एक इंजन क्रोनी कैपिटलिस्ट के लिए और दूसरा आम आदमी को कुचलने वाला.